आज में आपको बताने जा रहा हूँ की Google AdWords में Search Campaign और Search Ad कैसे बनाया जाता है!
Adwords Account के लिए सबसे पहले आपके पास Gmail Account होना चाहिए! उसके बाद आप ads.google.com पर जा कर Sign In कर सकते है! इसके बाद आप Adwords के Dashboard पर पहुँच जायेंगे!
How to Setup Search Campaign in Google Adwords
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये!
जैसे ही आप google adwords का dashboard open करोगे! आपको ‘+’ icon दिखाई देगा! इस Icon को आपको दबाना है!
उसके बाद आपके सामने एक नया tab open होगा! जिस पर लिखा होगा! New Campaign जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते है!
जैसे ही आप New Campaign पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी! जहां आप अपना Goal Select कर सकते हो! वो आप पर depend करता है की आपका Goal क्या है!
उसके बाद आप कोई भी एक Goal Select करके आप आगे बढ़ सकते हो! जो भी आप चुनना चाहते हो! Goal Select करते ही आपके सामने एक और new window निचे ही ओपन हो जाएगी! जहां आप देख सकते हो Select a campaign type. जहाँ से आप search campaign को select कर सकते हो!
Search Campaign सेलेक्ट करते ही आप के सामने एक और विंडो ओपन हो जाएगी! जिस पर लिखा होगा Select the ways you’d like to reach your goal. जहाँ 4 टाइप्स होंगे! इनमे से आप कोई भी चुन सकते हो! आप multiple option भी choose कर सकते हो! Depend on your goal.
Save and Continue and go to next step.
जिस पर लिखा होगा Campaign name. जहाँ आप अपना campaign name enter कर सकते हो! जो आप अपनी सुविधा के अनुसार रखना चाहते हो!
उसके बाद आप Search Network select कर सकते है! जैसा की आप Image में देख सकते है!
उसके बाद आप location select कर सकते है जिस location के लिए आप अपना Campaign चलाना चाहते हो! निचे दी गई Image में आप एक Advanced Search देख रहे होंगे! उसके जरिये आप multiple locations and कितने radius में आप अपना Ad run करना चाहते हो!
अगले स्टेप्स में आप Language Select कर सकते हो! जैसा की नीचे आप इमेज में देख सकते हो!
अगले step में आप daily budget and उस budget को किस तरीके से spend करना चाहते हो!
Standard: अगर आप अपने बजट को पुरे दिन के लिए optimize करना चाहते हो तो आप standard method को चुन सकते हो!
Accelerated: यदि आप अपने बजट को जल्दी ख़तम करके ज़्यदा से ज़्यदा clicks चाहते हो तो आप इस method को चुन सकते हो!
अगले step आपका Bidding का होगा! यह एक बहुत ही महत्वपुर्ण Point है इसमें आपको ध्यान रखना है की आपका मुख्य फोकस क्या है आप अपने इस campaign के जरिये चाहते क्या हो!
ऊपर दी गई Image में 4 points है!
Conversions: इसका मतलब है जो यूजर आपके Ad पर आया है! उसने आपकी query को पूरा किया है चाहे वो signup form के जरिये हो या किसी product को purchase करने के जरिये हो!
Conversion value: इसका अर्थ है जितनी लीडस् आपके पास आयी है उन को achieve करने में जितना पैसा खर्च हुआ है! उस प्रत्येक लीड को achieve करने में जो खर्च हुआ है वो आपकी conversion value है!
Clicks: इसका अर्थ है आपकी Ad पर क्लिक करके कोई आपके landing page पर पहुँचा है! वो आपका clicks count होता है!
Impression Share: इसका अर्थ है! आपकी Ad कितने लोगो को दिखाई दी है! Impression आप Campaign level, Ad and Keywords level पर देख सकते हो!
अगले स्टेप पर आप अपनी bid सेट कर सकते हो! जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हो! bidding के कई प्रकार होते है! अगर आप manual bid सेट करते हो तो वो आप पर depend करता है की आप कितनी रखना चाहते हो! अगर automated पर रखते हो तो google खुद decide करता है की एक click पर कितना पैसा कटेगा!
अगले स्टेप पर आपको Ad Extension दिखाई देंगे! जो आपका quality score and performance बढ़ा देते है! Basically आप इसके जरिये अपनी Ad में ज़्यदा से ज़्यदा Information दिखा सकते है
इसके बाद save and continue करके आप आगे बढ़ सकते है! यहाँ आपका search campaign complete होता है!
How to create Ad Group in Google Search Campaign
Campaign पूरा करने के बाद आप Ad Group पर पहुँचते हो! जहाँ आप Ad Group का नाम देंगे जो आप देना चाहते हो! या जिसके जरिये आप उसे समझ सको!
Ad Group मे ही आप keywords भी Ad करते है!
Types of keywords
- Broad match – keyword
- Broad match modifier – +keyword
- Phrase match – “keyword”
- Exact match – [keyword]
Keywords को Use करने के लिए आप Symbol का Use करते है Broad match के लिए कोई Symbol Use नहीं होता है Ad group में आप keywords का Idea भी ले सकते हो जैसा की आप Image में देख रहे हो!
Save and Continue and go to next step.
How to create Search Ad in Ad Group
सबसे महत्वपूर्ण बात एक Ad Group में कम से कम तीन Ad बनाने चाइए! ताकि आप सही ढंग से Ads को Optimize कर सके!
Final Url: जहाँ आप अपना मैन URL add कर सकते है! जहाँ पर User को Land करा सकते हो!
Heading: एक Ad में तीन headings होती है! प्रत्येक की length 30 character होती है!
Display Path: ये वो Url होता है! जो आप User को दिखाना चाहते हो!
Description: एक Ad में दो descriptions होते है प्रत्येक की length 90 character होती है!
इस तरीके से आप की Search Ad बनकर तैयार हो जाती है!