हेलो दोस्तो! आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बात करने जा रहे है! Telegram क्या है! Telegram का अविष्कार किसने किया! और Telegram के Features क्या है! और इसे कैसे download and use करते है!
साधारणत: देखा जाए तो Telegram Whatsapp की तरह है! इसमें कोई संदेह नहीं है कि सभी messaging App में whatsapp नंबर one पर आता है! लेकिन कुछ 2 से 3 साल में Telegram बहुत ही तेज़ी से बढ़ा है! Telegram ने कुछ ही समाय मे अपने 100 million download पूरे किए है! Wikipedia के data अनुसार April 2020 तक 400 million monthly active user है! जिन मैं से कम से कम 1.5 million यूज़र daily signup करते है! यह एक ओपन Source Platform है! जो की पूरी तरह से फ्री है!
Telegram क्या होता है! (What is Telegram?)
टेलीग्राम एक cloud-based instant messaging platform है। Telegram App Android, IOS, Windows Phone, Windows, Mac and Linux सभी उपयोगकर्ताओ के लिए उपलब्ध हैं।
इसके दोबारा आप आसानी से इसके उपयोगकर्ता को message, photo, video, sticker, audio और किसी भी प्रकार की फ़ाइलों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
Telegram के कुछ ऐसे फीचर्स है! जो इसको दूसरी Apps से बिल्कुल अलग करते है! जिनके बारे में हम विस्तार से नीचे पढ़ेगे!
History of Telegram in Hindi (Who developed telegram app?)
टेलीग्राम की शुरुआत 2013 में रूस के सबसे बड़े सामाजिक नेटवर्क VK के निर्माता brothers Nikolai and Pavel Durov ने की थी।
Nikolai ने MTProto protocol बनाया जो messenger app का आधार है, जबकि Pavel ने अपने Digital Fortress fund से जिसमे वो Axel Neff के पार्ट्नर है के माध्यम से इसको बुनियादी ढांचा प्रदान किया। टेलीग्राम मैसेंजर LLP एक independent non-profit company है जो बर्लिन, जर्मनी में स्थित है!
Telegram के features Hindi मैं
Telegram के 14 ऐसे फीचर्स है जो इस App को दूसरी messanging App से बिल्कुल अलग करती है! इनमे से कुछ का वर्नन हम नीचे करेंगे!
- Account: – Telegram Account आपके phone number से जुड़ा होता है! और उसे SMS के दोबारा verify किया जाता है! उपयोगकर्ता एक समय मैं multiple devices मैं इसे use कर सकता है! और परतेयक मैं मेसेज प्राप्त कर सकता है! इसके साथ आप जीतने भी devices connect करते है उन्हे Individual और एक साथ हटा सकते है! और इससे लिंक phone number को आप कभी भी change कर सकते है!
- Secret Chat: – Security Purpose से इसका यह Feature इसे दूसरी App से बिल्कुल अलग करता है User to user encryption संदेश भेजने को Secret chat कहते है!
- Voice Call: – Telegram का voice calling feature भी end to end encryption के ज़रिए safe है! इसीलिए Telegram दूसरी App से बिल्कुल अलग मानी जाती है!
- Live Location sharing:- Live Location Sharing Feature बहुत ही साधारणा फीचर है जो ज़्यादातर messaging Apps मैं पाया जाता है!
- Drafts: – जब भी आप किसी message को टाइप करना शुरू करते है! और उसे बीच मैं ही अधूरा छोड़ देते है या कहा जाए की जब तक आप उसे send या remove नही करते है तब तक वो आपके device के एडिटिंग एरिया में save रहता है!
Telegram App को Download कैसे करे Hindi मैं! (How to download Telegram?)
नीचे दिए गये Steps को follow करे!
- सबसे पहले Google Play Store को Open करे
- उसके बाद Search box मैं Telegram Type करे!
- उसके बाद आपको telegram App दिखाई देगी फिर उस पर click करके उसे Install करे!
- Open telegram App and Click Start messaging
- Select Country and Enter Your Mobile Number and Click on Right tick
- उसके बाद आपने जो Mobile Number लिखा था उस पर एक Message आएगा जिस में एक Code होगा
- उस Code को लिखकर Done पर Click करे।
- उसके बाद अपना पूरा Name लिखें और Done पर Click करे। अब आपका Telegram Account बन गया हैं।
- अगर आप Pc से अपना Telegram Account बनाना चाहते हैं, तो पहले आप Telegram की Website पर जाए। फिर अपने Pc के Operating System के अनुसार Native App को चुनकर Download करें और फिर ऊपर दी गई Steps के अनुसार अपना Account बनाए।
Telegram का Use कैसे करते है! (How to use telegram in Hindi)
कुछ basic जानकारिया हम आपको इसमे बताएँगे!
- इसके दोबारा आप अपने दोस्तो, relatives, इत्यादि को msg भेज सकते है! जैसे बाकी messaging Apps मैं होता है!
- Telegram Apps मैं आपको बहुत सारे sticker and Gif Images मिलते है जिन्हे आप अपने chat के लिए use कर सकते है!
- Search option के दोबारा आप आसानी से अपने Friends इत्यादि को ढूंड सकते है!
- इसका media option जिसके ज़रिए आप आसानी से video, Audio और कोई Document इत्यादि बहुत ही तेज़ी से भेज सकते हो!
- Last and Most Important Option Telegram Channel यह दो तरह का होता है! Public और Private. इसके ज़रिए आप बहुत ही आसानी से जानकारी पा सकते है! Telegram channel का सपूर्ण विवरण हम आपको अपनी अगली पोस्ट मैं बताएँगे!
उम्मीद करता हू! आपको यह जानकारी पसंद आएगी! अगर आपको इस पोस्ट के अंदर कुछ भी missing लगता है तो आप comment दोबारा हमे बता सकते है!