नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि Google Adwords Search Ad क्या है! और आप इसकी मदत से कैसे अपने business को बढ़ा सकते है!
Search Ad होता क्या है! जब भी कोई व्यक्ति google मैं किसी भी विषय को लेकर search करता है! i.e (keywords) और हम उस topic पर google के first page पर दिखाई देते है! उसे Search Ad कहते है! E.g. मैंने सर्च किया buy domain इसके लिए मैंने निचे google की सहायता से एक Image Ad की है! आप उसमे देख सकते है कि पहले जो 4 results है वो Search Ad के है! उसके बाद आप Organic Result को देख पाएंगे! जैसा की मैंने नीचे Image में दिखाया हुआ है!
Search Ad आपके बिज़नेस मे कैसे मददत करता है!
Search Ad किस तरीके से आपके बिज़नेस मे हेल्प करता है! ऊपर दी हुई Image मे आप देख सकते है की पहले जो 4 रिजल्ट्स है वो google search ad के है! उसके बाद कई बार आपको google business listing के results देखने को मिलेंगे! E.g.
उसके बाद आप organic result को देख पाएंगे! जो 1 to 10 तक होते है! उसके बाद आपको फिर से Search Ad देखने को मिलेगा! इसी तरीके से 2nd page पर आप सबसे पहले Search Ad देखंगे! उसके बाद आप Organic Results देखंगे!
आज के समय मे ज़्यदातर लोग 2nd page पर जाना ही पसंद नहीं करते है जितना भी business generate होता है! वो आपके First page से होता है! जिस product की demand user को होती है और जिस keywords को search करके user आपके product पर पहुँचता है! तो आप देखते है कि सबसे पहले आपको Search Ad दिखाई देते है! क्योकि Search Ad पूरी तरीके से keywords पर ही निर्भर करता है! Search Ad मे basically उन keywords को optimize किया जाता है जिनसे हमे जयदा बिज़नेस generate होने की सम्भावना होती है! इसलिए Search Ad आपको Business Generate करने मे सबसे जयदा मददत करता है!
Also Read: How to Setup Search Campaign in Google Adwords