आज मैं आप से Domain Authority क्या होती है! DA किस तरह से SEO मैं आपकी मदत करती है और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है! SEO की दुनिया मैं Domain Authority नया नही है| लेकिन फिर भी बहुत से bloggers इसके बारे मैं नही जानते है और नाही इसके महत्व को समझते है!
आज के समय मैं DA एक important factor है एक website को rank कराने के लिए!
Topics of Domain Authority
- What is Domain Authority?
- What is MozRank?
- What is MozTrust?
- Which Points Improve Domain Authority
1. What is Domain Authority?
Domain Authority को Moz (Saas company) के द्वारा लाया गया है! एक वेबसाइट को रेटिंग देने के लिए! ये रेटिंग 1to100 तक दी जाती है जैसे जैसे रेटिंग बढ़ती जाती है! Website की ranking के लिए उतना ही म्हत्वपूर्ण होता है! 1 is lower and 100 is best.
Domain Authority basically depends on how many links pointing to the root site. DA हमारी पूरे डोमेन की होतीं है! जबकि Page Authority एक पेज की होती है!
वैसे तो Domain Authority के 40 factors होते है! लेकिन हम कुछ ही के बारे मैं यहा बात करेंगे! किस तरीके से एक good DA को प्राप्त किया जा सकता है तो इसके लिए हम सबसे पहले MozRank and MozTrust के बारे मैं समझेगे!
नोट : आप DA को यहाँ से देख सकते है :- https://moz.com/link-explorer
2. What is MozRank?
MozRank मूल रूप से निर्भर करता है की कितने लिंक आपकी वेबसाइट से जुड़े हुए है! इसके लिए quantity of links and quality दोनो महत्व रखते है! जीतने अच्छे लिंक हमारी वेबसाइट से जुड़े होंगे उतनी ही अच्छी हमारी MozRank होगी ! MozRank को 0 to 10 मैं मापा जाता है! इंटरनेट पर जो एवरेज MozRank होती है वो 3 होती है! ये स्कोर जितना बढ़ता जायेगा उतना आपकी वेबसाइट की रैंक के लिए अच्छा होगा !
3. What is MozTrust?
जिस तरीके से MozRank links पर निर्भर करती है ठीक उसी तरीके से MozTrust भी links पर निर्भर है ! लेकिन आप कितनी trusted website से जुड़े हुए हो ! गूगल की नज़र मैं .gov and .edu website बहुत ही trusted websites मैं गिनी जाती है! अगर आप इस तरीके की websites से link लेने मैं सफल हो जाते है तो आपकी website का trust flow बढ़ जाता है! MozTrust को 0 to 10 मैं मापा जाता है!
Factors which affect MozTrust
Linking of Websites
MozTrust को बढ़ने के लिए हमेशा अपनी website को trusted website के साथे लिंक करे! किसी भी तरह की spam and illegal sites से अपनी site को न जोड़े! इससे आपका मोज़ ट्रस्ट decrease हो जायेगा!
Domain Registration Info
Domain रजिस्ट्रेशन जानकारी इसमें एक महत्वपुर्ण भूमिका निभाती है! यदि आपकी all website same जानकारी से रजिस्टर है लेकिन उनमे से कुछ वेबसाइट आपकी low and bad quality की है तो आप सही website के लिए trust earn नहीं कर सकते है! इसलिए अपनी सही वेबसाइट को अलग रखे!
Age of Domain
Trust Flow गिरने का एक सबसे बड़ा कारण domain age भी होता है! जितना पुराना आपका domain होता जाता है Trust Flow बढ़ता जाता है! बहुत से blogger यह गलती करते है की वह बार-बार अपना domain name चेंज करते जाते है! जिससे उनकी साइट का ट्रस्ट फ्लो नहीं बन पता है! इसलिए हमेशा शुरू से ही एक सही domain name का चयन करना चाइये!
4. Which Points Improve Domain Authority
यदि आपकी Domain Authority अच्छी है तो आपके Search Engine मैं रैंकिंग अच्छी होने के चान्सेस बढ़ जाते है! और उतनी ही मुश्किल आपके कॉम्पिटिटर के लिए बढ़ जाती है! आपको सर्च इंजीने से outrank करने मे! इसलिए आपको higher Domain Authority से लिंक लेने की आवश्यकता है!
ऐसे कौन से फैक्टर्स है जो आपकी DA and PA पर इफ़ेक्ट डालते है!
- Expiry of Domain Name
- Generate More Links
- Diversify your Link Profile
- Internal Linking Structure
- Remove Bad Links
- Keep attention on quality not quantity
- On Page SEO
- Website Loading Speed
- Social Media and Branding
Expiry of Domain Name
Domain Expiry डोमेन अथॉरिटी का इतना बड़ा फैक्टर नहीं है लेकिंन फिर भी ये मायने रखता है! यदि आपका डोमेन हर साल expire हो रहा है! और बार बार आप इसको renew कर रहे है! तो सर्च इंजन का आप पर ट्रस्ट नहीं बन पाता है! और यदि आप थोड़े से ज्य्दा पैसे खर्च करके उसी डोमेन को थोड़े लम्बे समय के लिए खरीद ले! तो इससे सर्च इंजन को पॉजिटिव इंडिकेशन जाता है! और ये आपकी डोमेन अथॉरिटी मैं सहायक होता है!
Generate More Links
Link Building Domain Authority का सबसे मह्तवपूर्ण विषय है! इसलिए जितना हो सके उतने जायदा backlinks बनाने की कोशिश करे! लेकिन एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखे की आप जितने भी लिंक बनाये वो अच्छी क्वालिटी के होने चाइए! यदि आप low क्वालिटी के लिंक बनाते है या परचेस करते है! तो गूगल आपको ब्लैकलिस्ट कर देगा! इसलिए विशेष रूप से अच्छे लिंक बनाने की कोशिश करे!
Diversify your Link Profile
ज्यादा लिंक बनाने की बजाये! आप कोशिश करे अच्छे लिंक्स बनाने की अलग अलग माध्यमों से, जैसे .com, .in, .edu, .gov and अलग-अलग geo locations से!
Internal Link Structure
यदि आप SEO का पूरी तरीके से फायदा उठाना चाहते है तो आप जितनी भी पोस्ट लिखते है तो एक ब्लॉग मैं कम से कम 2 से 3 ब्लॉग इंटरकनेक्ट होने चाइये! क्योकि इससे वे ब्लॉग आपस मैं लिंक जूस पास करते है! और यूजर भी आपकी वेबसाइट पर बना रहता है! इससे आपकी website ki DA बढ़ने मैं मदत मिलती है!
Remove Bad Links
आप को Link बनाने के साथ साथ एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाइये की किसी तरह का कोई bad backlink आपकी वेबसाइट से तो जुड़ा नहीं है यदि ऐसा है तो आप webmaster tool का use कर सकते है और bad backlinks को जज कर सकते है साथ ही गूगल के Disavow Tool से उन्हें हटा भी सकते है!
Keep Attention on Quality not Quantity
आप जब भी कोई भी पोस्ट लिखते है तो विशेष रूप से एक बात का ध्यान रखे! उसके content की क्वालिटी अच्छी होनी चाइये यूजर को आप एक सही और सटीक जानकारी दे सको! ताकि वह आपकी वेबसाइट को छोड़े न आप भले ही एक हफ्ते मै 2 ही पोस्ट डालो लेकिन अच्छे डालो क्योकि google quality को prefer देता है न की quantity को! इस तरीके से यूजर और गूगल दोनों का आप पर ट्रस्ट बनता है! और आपका DA बढ़ने के चांस बन जाते है! और सर्च इंजन मैं आपकी रैंकिंग भी इम्प्रूव होती है!
On Page SEO
On Page किसी भी website के लिए नीव का काम करता है यदि आपकी वेबसाइट का On Page अच्छा है तो आपकी वेबसाइट आसानी से गूगल मैं रैंक कर जाती है! इसलिए आपकी वेबसाइट User Friendly, Content and navigation विशेष तोर पर अच्छा होना चाइये!
On Page SEO की कुछ विशेष बाते जिन पर आपको ध्यान देना है!
Meta Title, Meta Description प्रत्येक पेज का गूगल की algorithm के अनुसार और Unique होना चाइये!
आपको विषेस रूप से h1 to h6 headings का ध्यान रखना है!
Sitemap एंड robots.txt file भी आपकी वेबसाइट मैं होना अनिवार्य है! आपको अपने sitemap को google webmaster मैं भी submit करना है!
विशेष तोर पर आपको archives को noindex मैं रखना है tags, category, pagination and author archive ये आपकी चॉइस पर निर्भर करता है की आप इन को noindex मैं रखना चाहते है या नहीं!
Website Loading Speed
Website Speed भी on page SEO का ही पार्ट है और गूगल इसे रैंकिंग के लिए एक महत्वपुर्ण तथ्य मानता है ! आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 3 सेकण्ड्स से कम होनी चाइये! गूगल के अनुसार जितनी अच्छी आपकी वेबसाइट की loading speed होगी यूजर आपकी वेबसाइट से उतना ही जायदा इंटरैक्ट होगा! वेबसाइट की स्पीड को चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन बहुत से टूल मिल जायेंगे जिनकी सहयता से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड भी चेक कर सकते है और क्या कारण है आपकी लोडिंग स्पीड जयदा होने के वो भी देख सकते है!
Social Media and Branding
आज के दोर मैं Social media बहुत ही जयदा बूम पर है और मिलियन्स ऑफ़ पीपल सोशल प्लेटफार्म use करते है अपनी बात को कहने और अपने ब्रांड को promote करने के लिए सोशल मीडिया कितना सहायक है DA के लिए ये तो मैं पूर्ण रूप से नहीं कह सकता लेकिन इसके माध्यम से आप अपनी ब्रांडिंग और रैंकिंग को बना सकते है! इसलिए एक ब्लॉगर या वेबसाइट का ओनर होने के नाते आप को सोशल प्लैटफॉर्म्स का use करना चाइये!
मैं आशा करता हु की आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी होगी और ये आपके लिए पूर्णतः मददगार साबित हुई होगी! अगर आपको किसी तरह की कोई भी क्वेरी करनी है तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है!